Best Zindagi Shayari Images
Report Image
बोलना तो सब जानते है, मगर कब और क्या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।
Report Image
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….
Two Line Shayari In Hindi On Life
Report Image
jab se logo ki parwaah karni chhori hai, Tab se zindagi khoobsurat ho gyi hai.
Report Image
समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है।
Report Image
Bahut kuch shikhaya zindagi ke safar ne anjaane me, Vo kitaabo
me darz tha hi nahin jo padaya sabak zamaane ne.
Best Zindagi Shayari Images
Report Image
tehzeeb ka lihaj karta hu zindagi, varna tujhe maut ke hawale
kar deta….
Report Image
कैसे नादान है हम दु:ख आता है तो अटक जाते हैं और सुख आता है तो भटक जाते हैं
Report Image
ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।
Report Image
Tevar toh hum waqt aane par dikhayenge, shahar tum kharid lo
uss par hukumat hum chalayenge.
Report Image
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए
Two Line Shayari In Hindi On Life
Report Image
ज़िंदगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी-कभी वो, ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है!
Life Quotes In Hindi
Report Image
जिंदगी तुम्हें वह नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए… जिंदगी तुम्हें वह देगी जिसको काबिल तुम हो.
Happy Life Status In Hindi
Report Image
उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा….
Suvichar In Hindi Images Hd
Report Image
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है, ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है….
Hindi Suvichar On Life Status
Report Image
जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो जाये तो, इतना याद जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं.!
Zindagi Suvichar In Hindi Images
Report Image
मैंने जिंदगी से पूछा कि तू इतनी कठिन क्यों है?? जिंदगी ने हंसकर कहा कि दुनिया आसान चीजों की कद्र नहीं करती.!!
Hindi Suvichar On Life
Report Image
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले, हम तो आज भी वही हैं जो कल थे, बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकि है, अभी तो नापी से मुट्ठी भर जमीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है !
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है ।
जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों… तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है..!
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !
जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों, वरना हम तो उनमे से हैं, जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !
सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है ।
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !!
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||
“क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों. वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!
सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.
See Also: Top 10 Zindagi Shayari
अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिये…” क्योकी जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे… और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे….!!!!
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है !!
जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है, बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं !
जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है.
सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है ।
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
जितना मैंने सोचा था , ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है.
काश आप अपनी ज़िन्दगी के सारे दिन जी पाएं.
See Also: Sweet Status About Life
Report Image
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे.
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं !
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं !
जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो .
सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि कैसे जियें.
आप एक ही बार जीते हैं, पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.
जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.
अच्छे मित्र, अच्छी किताबें, और चिंता मुक्त अन्तः: कारण : यही एक आदर्श जीवन है.
मुझे मौत का भय नहीं है; मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
कभी-कभी प्रश्न जटिल होते हैं और उत्तर सरल.
वास्तविकता मेरे जीवन को बर्वाद करते जा रही है.
जिंदगी दो दिन की है, एक दिन आप के हक़ में, एक दिन आप के खिलाफ, जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना, और जिस दिन खिलाफ हो, थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
जब मेरे मरने का वक़्त होगा तो वो मै होऊंगा जो मरेगा , इसलिए मुझे वैसे जीने दो जैसे मैं चाहता हूँ.
ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।
मौत जीवन का अंत करती है, रिश्ते का नहीं.
जीवन कठिन है. ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ हों.
See Also: Top 50 Super Life Tips
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।
Report Image
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
जीवन से बच कर आप शांति नहीं पा सकते.
जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.
छोटी सी Life है, हँस के जियो। भुला के गम सारे, दिल से जियो। अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो।
जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं, और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
ज़िन्दगी भर नए दोस्त बनाते रहो।
गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है , बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है |
जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं.
चीजें बदलती है. और दोस्त चले जाते हैं.ज़िन्दगी किसी के लिए रूकती नहीं.
जीवन शैलीयों में नही बंटा. वो डरावना है, रोमांटिक है, दुखद है, हास्यपूर्ण है, विज्ञान कथा है, जासूसी उपन्यास है. और जानते हैं, इसमें थोड़ी सी अश्लीलता भी है अगर आप भाग्यशाली हों.
सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने जीवन का आनंद लें- खुश रहे- बस यही मायने रखता है.
जीवन हम जो चाहें उसे देने के लिए बाध्य नहीं है.
See Also: Good Thought On Life
जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है; लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.
वो कभी वापस नहीं आएगी , यही वो चीज है जो ज़िन्दगी को इतना मधुर बनाती है.
मौत से मत डरो; नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो.तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है.
जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे, वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है !!
या बर्थडे केक की तरह है | अपना हिस्सा लें, लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें |
जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं |
जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं, यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं.
जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं |
लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं, बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।
किसी भी व्यक्ति के पास स्वयं को अभिव्यक्त करने का केवल एक ही माध्यम होता है !!
आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है|
Report Image
हम जीवन से वही सीखते हैं , जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं |
हम जीवन से वही सीखते हैं , जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं |
आत्मज्ञान, आत्मसम्मान, आत्मसंयम यह तीनों ही जीवन को परम सम्पन्न बनाते हैं |
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!
जब से मैंने जाना कि जीवन क्षणभंगुर है, में करुणा में डूब गया |
मरते तो सभी हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं|
जीवन में आनन्द को कर्तव्य बनाने की अपेक्षा कर्तव्य को आनन्द बनाना अधिक महत्वपूर्ण हैं|
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि, झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है, जो इसके बाद भी रहे|
जीवन एक आग है, जो खुद को भी झुलसा देती है, लेकिन जब एक शिशु जन्म लेता है, ये आग फिर भड़क उठती है |
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले में अपनी कितनी जिंदगी लगा देते हैं|
जिंदगी लोगों से प्रेम करने,उनकी सेवा करने,उन्हें सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम है |
सार्थक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं, परन्तु उसमें कोई पश्चाताप नहीं होना चाहिए |
जीवन छोटा है, पर सुंदर है |
जिंदगी एक उबाऊ कहानी की तरह है, जिसे दो बार सुना गया हो, लेकिन एक उंघते हुए इंसान के कानों की सफाई कर देने के लिए ये बेहतरीन साधन है |
जीवन विकास का सिद्धान्त है, स्थिर रहने का नहीं |
जिंदगी में खुश रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें |
जिंदगी का हर पल कुछ न कुछ सिखाता है |
जीवन एक नाटक है, यदि हम इसके कथानक को समझ ले तो सदैव प्रसन्न रह सकते हैं |
जीने के लिए तो एक पल ही काफी है, बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया |
जिस जीवन कि समीक्षा व परख न की गई हो, वह जीने योग्य ही नहीं है |
जिसने जीवन मे संघर्ष नहीं किया उसका जीवन व्यर्थ है |
जिसने जीवन मे संघर्ष नहीं किया उसका जीवन व्यर्थ है |
ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता, लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता।
बाल सफेद करने में जिंदगी निकल जाती हैं ! काले तो आधे घंटे में हो जाते हैं |
जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा |
The post Best 85 Hindi Life Quotes, Status, Zindagi Shayari Images appeared first on LoveSove.com.